लेखनी कहानी -02-Jul-2022
तूने खत्म कर दिया
वो किरदार था या कोई कहानी थी
झूठ था वो जो दी तूने निशानी थी
उस वक्त ने मुझे समझा दिया क्या हो तुम मुझे बता दिया
मैंने भी अब मुंह मोड़ लिया है खुद से नाता जोड़ दिया है।
खत्म करना होगा मुझे भी,
ये तन्हाई अब मुझे भी रास आएगी
तभी तो एक नई राह आसानी से मिल जाएगी
तूने छोड़ा था मुझे वहा अब कोई उम्मीद नहीं बन पाएगी
अक्सर तन्हाई सबक दे जाती है
चोट लगी तो जीना सीखा जाती है
इस तन्हाई में भी उम्मीद जताई नहीं है
अपने मन की बात किसी से बताई नहीं है
तूने मुझे बहुत सताया है
प्यार उम्र भर साथ नही रहेगा
देर सवेर रोशनी तो खिल जाती है
खत्म हुई कहानी को भी डगर मिल जाती है।
अब तो झूठी फरियाद मत करना
अब कभी भी मुझे याद मत करना।
Saba Rahman
03-Jul-2022 02:15 AM
Nice
Reply
Aniya Rahman
03-Jul-2022 01:22 AM
Osm
Reply
Chudhary
03-Jul-2022 12:42 AM
Nyc
Reply